A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, BJP को बताया ‘फासीवादी’

प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, BJP को बताया ‘फासीवादी’

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘प्रधानमंत्री का कोई विकल्प नहीं है’ वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की जमकर खिंचाई की।

<p>AIMIM प्रमुख असदुद्दीन...- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘प्रधानमंत्री का कोई विकल्प नहीं है’ वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की जमकर खिंचाई की।

हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘प्रधानमंत्री का कोई विकल्प नहीं है’ वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की जमकर खिंचाई की। ओवैसी ने कहा कि ये बयान भाजपा की ‘ठेठ फासीवादी सोच और विचारों' को दिखाता है। उन्होंने कहा कि देश गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री चाहता है। उन्होंने कहा कि ये होने जा रहा है और जैसे ही ये होगा, वैसे ही संघ और भाजपा में अराजकता और अफरा-तफरा मच जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से 19 जनवरी को कोलकाता में आयोजित विपक्ष की रैली पर तंज कसते हुए जावड़ेकर ने रविवार को कहा था कि ये लोग कोई विकल्प नहीं देने जा रहे हैं और देश में ‘ऐसी स्थिति है कि अगर मोदी नहीं हों तो फिर अराजकता होगी।' ओवैसी ने कहा, ‘‘ यह ठेठ फासीवादी मानसिकता और सोच की निशानी है। सारे फासीवादियों को लगता है कि उनका नेता देश से भी बड़ा है।''

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वास्तविकता ये है कि अगर देश में लाख मोदी, राहुल गांधी और ओवैसी हों तो भी हम देश से बड़े नहीं होंगे। ये देश हम सभी से बड़ा है। देश में कोई अराजकता नहीं होगी।''

Latest India News