A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर: गुरेज में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर समेत चार जवान शहीद, चार आतंकी भी ढेर

जम्मू-कश्मीर: गुरेज में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर समेत चार जवान शहीद, चार आतंकी भी ढेर

भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सुरक्षाबलों को देर रात खबर मिली थी कि कुछ आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के बाद गोलीबारी शुरू हुई।

जम्मू-कश्मीर: गुरेज में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर समेत चार जवान शहीद, चार आतंकी भी ढेर- India TV Hindi जम्मू-कश्मीर: गुरेज में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर समेत चार जवान शहीद, चार आतंकी भी ढेर

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर के गुरेज में बड़ा एनकाउंटर हुआ है। इस एनकाउंटर में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान सेना के 3 जवान और मेजर शहीद हो गए हैं। बता दें कि पाकिस्‍तान की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार फायरिंग की जा रही है। इस दौरान पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। इसी फायरिंग की आड़ में ये आतंकी घुसपैठ कर रहे थे।

पाकिस्‍तान की ओर से अभी भी फायरिंग जारी है। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सुरक्षाबलों को देर रात खबर मिली थी कि कुछ आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के बाद गोलीबारी शुरू हुई।

सेना अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ''उत्तर कश्मीर के गुरेज में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए।''

काफी देर तक गोलीबारी जारी रही। इसी दौरान आतंकियों की गोली से सेना के चार जवान शहीद हो गए। ऑपरेशन अब भी जारी है। सेना के सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन स्थल से दो आतंकियों के शवों को भी बरामद किया गया है। इलाके में अन्य आतंकियों के भी छुपे होने की आशंका है।

Latest India News