Hindi News भारत राष्ट्रीय सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम से पूछताछ की

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम से पूछताछ की

आईएनएक्स मीडिया मामले में एफआईपीबी से मंजूरी को लेकर सवाल पूछने के अलावा चिदंबरम से इंद्राणी मुखर्जी द्वारा लगाए गए आरोपों और इस मामले से संबंधित अन्य पहलुओं के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

INX Media case: P Chidambaram appears before CBI- India TV Hindi Image Source : PTI पूर्व वित्त मंत्री से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 3,500 करोड़ के एयरसेल-मैक्सिस घोटाले के संबंध में पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी।

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम से पूछताछ की। सीबीआई के मुताबिक, चिदंबरम पूर्वाह्न करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। सीबीआई की विशेष आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने चिदंबरम से 2007 में हुए आईएएनएक्स मीडिया मामले में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी दिलाने में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की।

जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि टीम ने चिदंबरम से स्पष्टीकरण के लिए सवालों की एक फेहरिश्त तैयार की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बयान को रिकॉर्ड किया जाएगा।

आईएनएक्स मीडिया मामले में एफआईपीबी से मंजूरी को लेकर सवाल पूछने के अलावा चिदंबरम से इंद्राणी मुखर्जी द्वारा लगाए गए आरोपों और इस मामले से संबंधित अन्य पहलुओं के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

सीबीआई द्वारा की जा रही पूछताछ 2017 में चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस मामले से संबंधित धनशोधन मामले में दर्ज केस का हिस्सा है।

पूर्व वित्त मंत्री से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 3,500 करोड़ के एयरसेल-मैक्सिस घोटाले के संबंध में पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी।

Latest India News