A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुद्रास्फीति नियंत्रण में, सरकार को 3.3% राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल करने का भरोसा: अरुण जेटली

मुद्रास्फीति नियंत्रण में, सरकार को 3.3% राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल करने का भरोसा: अरुण जेटली

सरकार चालू वित्त वर्ष में 3.3 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर अडिग रहेगी। सरकार को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका कर राजस्व बेहतर रहेगा और वह वर्ष के लिये तय विनिवेश लक्ष्य को भी पार कर लिया जायेगा। 

Arun Jaitley- India TV Hindi Arun Jaitley

नयी दिल्ली: सरकार चालू वित्त वर्ष में 3.3 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर अडिग रहेगी। सरकार को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका कर राजस्व बेहतर रहेगा और वह वर्ष के लिये तय विनिवेश लक्ष्य को भी पार कर लिया जायेगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। इस बैठक के बाद जेटली ने कहा कि सरकार को 2018-19 के बजट में अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद की 7.2 से 7.5 प्रतिशत के वृद्धि को पार कर लेने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति नियंत्रण में है। 

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हम राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहेंगे।’’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूंजी व्यय के लक्ष्य को भी हासिल किया जाएगा। जेटली ने कहा कि आधार बढ़ने से कर संग्रह बेहतर रहेगा और यह संग्रह बजट अनुमान से अधिक रहेगा। उन्होंने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में चीजें दुरुस्त हो रही हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि विनिवेश से एक लाख करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य भी पार कर लिया जायेगा। 

Latest India News