Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 आतंकवादी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 आतंकवादी ढेर

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा रमजान के महीने में कश्मीर में सीजफायर के फैसले के आतंकी गतिविधियों में एकदम से इजाफा हुआ है। हालांकि, हर बार सुरक्षाबलों ने इन नापाक कोशिशों का जवाब बहादुरी से दिया है और एक भी कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया है।

Infiltration bid foiled, 5 terrorists killed in Kashmir- India TV Hindi जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के तंगधार सेक्टर में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान मुठभेड़ में 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह अभियान श्रीनगर से लगभग 120 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर सीमा के तंगधार में शुरू हुआ, जो अभी भी चल रहा है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "आज तड़के घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों को मार गिराया गया।"

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा रमजान के महीने में कश्मीर में सीजफायर के फैसले के आतंकी गतिविधियों में एकदम से इजाफा हुआ है। हालांकि, हर बार सुरक्षाबलों ने इन नापाक कोशिशों का जवाब बहादुरी से दिया है और एक भी कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया है।

शुक्रवार को भी सेना ने रामबन जिले में आतंकियों के ठिकाने को तबाह कर दिया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। यहां से सेना ने एके-47 राइफल, एक .303 राइफल, .36 एमएम की एक पिस्टल, एक ग्रेनेड लॉन्चर, एके-47 राइफल की एक मैगजीन, .303 राइफल की एक मैगजीन और 6 राउंड कारतूस बरामद किए थे।

Latest India News