A
Hindi News भारत राष्ट्रीय फारुक अब्दुल्ला का बयान- अनुच्छेद 35ए समाप्त किया तो हालात संभालना हो जाएगा मुश्किल

फारुक अब्दुल्ला का बयान- अनुच्छेद 35ए समाप्त किया तो हालात संभालना हो जाएगा मुश्किल

श्रीनगर लोकसभा से सदस्य अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 35ए को कोई छू नहीं सकता।

<p>नेशनल कांफ्रेंस के...- India TV Hindi नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला।

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि वह अनुच्छेद 35ए के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे और अगर इस संवैधानिक प्रावधान को हटाया गया तो हालात संभालना मुश्किल हो जाएगा। जम्मू कश्मीर की जनता को विशेषाधिकार देने वाला अनुच्छेद 35ए फिलहाल उच्चतम न्यायालय में कानूनी चुनौती का सामना कर रहा है। 
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं आखिरी सांस तक उनके खिलाफ लड़ता रहूंगा।’’ 

एनसी नेता ने कहा, ‘‘उन्हें केवल कश्मीर याद आता है, हिमाचल, अरुणाचल और नगालैंड नहीं।’’ जब अब्दुल्ला से पूछा गया कि अनुच्छेद 35ए समाप्त  होने पर वह कश्मीर में कैसे हालात का पूर्वानुमान लगाते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘आप खुद ही देखेंगे। फिर दिल्ली भी इसे देखेगी और इसे संभालना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा।’’ श्रीनगर लोकसभा से सदस्य अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 35ए को कोई छू नहीं सकता। संविधान पीठ पहले ही दो बार यह कह चुकी है। मुझे नहीं पता कि वे हर बार इस जख्म को क्यों खरोंचते हैं। 

Latest India News