A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केदारनाथ मंदिर के पिछले हिस्से से टकराया भारतीय वायुसेना का MI 17 हेलीकॉप्टर

केदारनाथ मंदिर के पिछले हिस्से से टकराया भारतीय वायुसेना का MI 17 हेलीकॉप्टर

इस हादसे के बाद मंदिर के आसपास लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना पाकर आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। गुप्तकाशी से ये हेलीकॉप्टर केदारनाथ जा रहा था, जहां निर्माण के लिए सामान पहुंचाना था। इसी दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

IAF Mi-17 helicopter crashes during landing near Kedarnath Temple- India TV Hindi केदारनाथ मंदिर के पिछले हिस्से से टकराया भारतीय वायुसेना का MI 17 हेलीकॉप्टर, क्रैश

नई दिल्ली: उत्‍तराखंड के केदारनाथ में भारतीय वायुसेना का MI 17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। ये हादसा केदारनाथ मंदिर के पास हेलीपैड पर लैंडिंग के वक्त हुआ। हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त मंदिर के पिछले हिस्से से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे के बाद मंदिर के आसपास लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना पाकर आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। गुप्तकाशी से ये हेलीकॉप्टर केदारनाथ जा रहा था, जहां निर्माण के लिए सामान पहुंचाना था। इसी दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बता दें कि केदारनाथ आपदा के दौरान 2013 में भी एक एमआई 17 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। तब हादसे में आठ लोगों की जान गई थी। उसके बाद 18 मई 2017 को भी केदारनाथ में इंडोकॉप्टर कंपनी का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर रपट गया था। अब मंगलवार को हुए हादसे के बाद से प्रशासन में हड़कंप है और इसके कारणों की जांच की जा रही है।

Latest India News