A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नितिन गडकरी ने 'आप की अदालत' में कहा, ‘पीएम बनने का मेरा कोई सपना नहीं, चुनाव के बाद मोदी जी ही पीएम बनेंगे'

नितिन गडकरी ने 'आप की अदालत' में कहा, ‘पीएम बनने का मेरा कोई सपना नहीं, चुनाव के बाद मोदी जी ही पीएम बनेंगे'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि उनके अगले प्रधानमंत्री बनने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा, 'बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।'

Nitin Gadkari In Aap ki Adalat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Nitin Gadkari In Aap ki Adalat

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि उनके अगले प्रधानमंत्री बनने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा, 'बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।' आज नागपुर में रिकॉर्ड किये गए इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा: 'मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। न मैं प्रधानमंत्री बनने का सपना देखता हूं न मैं लॉबिंग करता हूं, न किसी के पास जाता हूं। मुझे मेरी औकात और हैसियत से बहुत ज्यादा मिला है।

संघ कभी भेदभाव नहीं करता
मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्ट्स के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें यह कहा जा रहा है कि अगर बीजेपी अपने बल पर बहुमत लाने में नाकाम रही तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का नेतृत्व उन्हें अगले प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में है, गडकरी ने कहा: 'यह गलत है। मेरे से ज्यादा तो मोदी जी संघ प्रचारक हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन संघ के प्रचार में दिया। संघ जितना मोदी जी को चाहता है, उतना ही मुझे चाहता है, सभी स्वयंसेवकों को चाहता है। संघ कभी भेदभाव नहीं करता, संघ पीएम तय नहीं करता। मैं संघ के कारण बीजेपी का अध्यक्ष नहीं बना।'
 
सोने के पिंजरे में बैठने का सपना कभी देखा नहीं
मुस्कुराते हुए बहुत हल्के अंदाज में गडकरी ने कहा, 'मान लीजिये अगर मैं प्रधानमंत्री बन भी गया तो फुटपाथ पर खाने कैसे जाऊंगा? मैं जहां हूं, वहां हूं। अभी जेड प्लस है, उसी से मुझे बहुत तकलीफ है। मैंने सोने के पिंजरे में बैठने का सपना कभी देखा नहीं।'


 
पानी का एक बूंद पाकिस्तान नहीं जाएगा
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री ने पाकिस्तान को धमकी दी कि अगर पाकिस्तान अपने यहां आतंकी कैंपों को जारी रखता है तो भारत सिंधु नदी में 'पानी की एक बूंद भी नहीं छोड़ेगा।'
 गडकरी ने कहा: 'बंटवारे के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी की 6 सहायक नदियों में से पाकिस्तान को तीन और हमें तीन नदियों का पानी मिला। 1960 में अयूब-नेहरू इंड्स ट्रीटी बनी जिसमें तय हुआ कि भारत सौहार्द और भाईचारे के नाते पाकिस्तान को पानी देगा। अब बताइये, सौहार्द, प्रेम, भाईचारा तो नहीं रहा, बम-गोले मिल रहे हैं, हमारे सैनिकों की हत्या हो रही है। मैंने कहा है हमारे अधिकार का पानी तो रोका ही है, तुम अगर बम-गोले फेंकते रहोगे, आतंकवादी भेजते रहोगे तो पानी का एक बूंद पाकिस्तान नहीं जाएगा। पूरा पानी रोकेंगे।
 
आतंकवाद रोकेंगे तो पानी छोड़ेंगे
'मैं पानी रोकना नहीं चाहता हूं पर अगर आप आतंकवादियों की मदद करते रहोगे तो मैंने अपने विभाग में सभी को कहा है कि डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाएं। अगर आतंकवाद रोकेंगे तो पानी छोड़ेंगे, और अगर आतंक को मदद देंगे तो पानी बंद कर देंगे। पाकिस्तान निश्चित रूप से यह बात ध्यान में रखे। क्योंकि वहां के लोगों का जीवन पूरी तरह भारत से जानेवाले पानी पर निर्भर है। अगर वो शांति-सौहार्द रखेंगे तो हम पानी नहीं रोकेंगे।' गडकरी ने यह भी कहा, अगर पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों का ट्रेनिंग कैंप जारी रखा तो फिर भारत भी अपने मिसाइल दागकर वहां एक-एक अड्डे को ध्वस्त करेगा, इसके सिवा कोई चारा नहीं है। लातों के भूत बातों से नहीं मानते।'
 
मोदी को चुनौती देनेवाला कोई नहीं 
यह पूछे जाने पर कि प्रियंका गांधी मोदी को कोई चुनौती दे सकती हैं, केंद्रीय मंत्री ने कहा: 'आज की सच्चाई ये है कि आज हमारे देश में मोदी को चुनौती देनेवाला कोई नहीं है।'
गडकरी ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आडवाणी के सवाल पर 'मगरमच्छ के आंसू' बहा रहे हैं। आडवाणी जी, जोशी जी पार्टी के संस्थापक रहे हैं, हमारे मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनके प्रति किसी के मन में अपमान करने का कभी इरादा नहीं था। हम कल भी सम्मान करते थे, आज भी सम्मान कर रहे हैं और आगे भी सम्मान करेंगे। लेकिन उम्र का तकाज़ा है, आडवाणी जी 92 साल के हैं, मैं नागपुर, विदर्भ, मुंबई छो़ड़ अब दिल्ली में काम कर रहा हूं। दिल्ली के बाद मुझे भी रिटायर होना है, नए-नए लोगों को अवसर देना है। ये तो संभव नहीं कि मैं ही आखिरी तक बना रहूं। ये प्रकृति का बदलाव है और उम्र का तकाजा है।'


 
अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप बिल्कुल गलत 
राफेल सौदे में राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के आरोपों को केंद्रीय मंत्री ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप बिल्कुल गलत है। नागपुर में दसॉल्ट ने अनिल अंबानी के सहयोग से मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट खोला है जिसका उद्घाटन मैंने और फड़णवीस ने किया। यहां 9 और 11 सीटों वाले फैल्कॉन जेट के सामान बनते हैं। इस साल मार्च तक 250-300 करोड़ रुपये तक के सामान का निर्यात हो चुका है। अगले दो साल में यह ईकाई पूरी दुनिया में फैल्कॉन जेट विमानों का निर्यात करेगा। इससे यहां सहायक उद्योग लगेंगे और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। ये दो प्राइवेट कंपनियों के बीच करार है और इसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।' उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि राहुल गांधी 'चौकीदार चोर है' कह रहे हैं। 'लोकतंत्र में किसी जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी के नेताओं को यह शोभा नहीं देता। यह बहुत गलत बात है।'


 
भारत के साथ मिलकर रहना कश्मीर के हित में है
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की इस धमकी पर कि अगर धारा 370 को खत्म कर दिया गया तो भारत के साथ कश्मीर का संबंध समाप्त हो जाएगा, गडकरी ने कहा: 'ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है। धारा 370 हटाने के बारे में हम सहमत थे, हैं और आगे भी रहेंगे। लेकिन आज की वर्तमान संवेदनशील स्थिति में हमें सोचना होगा। मेरा विभाग कश्मीर में सात हजार करोड़ रुपये की योजनाओं पर काम कर रहा है, 6 हजार करोड़ की जोजिला सुरंग बना रहे हैं। आज की परिस्थिति में कश्मीर के युवा भले ही नाराज हैं, लेकिन हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे उनकी भावानाएं प्रज्जवलित हो। हम उनके मन को बदलेंगे और उन्हें बताएंगे कि भारत के साथ मिलकर रहना कश्मीर के हित में है। उनके माइंडसेट को बदलना हमारी पहली प्राथमिकता है। धारा 370 के कारण कश्मीर में ओबरॉय, ताज, टाटा ग्रुप जमीन नहीं खरीद सकते तो होटल कैसे बनाएंगे? रोजगार कैसे बढ़ाएंगे? पर्यटन को बढ़ावा कैसे मिलेगा? हम वहां के युवाओं को बताएंगे कि धारा 370 ही आपके विकास में रोड़ा बना हुआ है।'


 
रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का प्रसारण इंडिया टीवी पर शनिवार रात 10 बजे किया गया। इस शो को रविवार सुबह 10 बजे और रात में 10 बजे फिर से प्रसारित किया जाएगा।

Latest India News