A
Hindi News भारत राष्ट्रीय HONEY TRAP: महिला ने फेसबुक पर भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर मिलने बुलाया और हो गया अपहरण

HONEY TRAP: महिला ने फेसबुक पर भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर मिलने बुलाया और हो गया अपहरण

गुजरात की राजकोट पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिये प्रलोभित करके एक व्यक्ति का फिरौती के लिए अपहरण करने के आरोप में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

HONEY TRAP: महिला ने फेसबुक पर भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर मिलने बुलाया और हो गया अपहरण- India TV Hindi HONEY TRAP: महिला ने फेसबुक पर भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर मिलने बुलाया और हो गया अपहरण

राजकोट: गुजरात की राजकोट पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिये प्रलोभित करके एक व्यक्ति का फिरौती के लिए अपहरण करने के आरोप में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रद्युमननगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि नीतू रावल ने तीन पहले पीड़ित सुरेश छाबड़िया से सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती की थी। अधिकारी ने बताया कि उसने फर्जी एकाउंट के जरिये फेसबुक से उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उन्होंने चैटिंग शुरू कर दी और रविवार को बगीचे में मुलाकात की बात तय की।

अधिकारी ने बताया कि जब छाबड़िया उससे मिलने गया तब चार लोग आ गये। इनका दावा था कि वे उसके भाई हैं। आरोप है कि इसके बाद आरोपी छाबड़िया को शहर के सुनसान स्थान में ले गये जहां उससे महिला से शादी करने को कहा। उन लोगों ने पीड़ित के परिवार को बता दिया और ‘शादी के लिए’ 12 लाख रुपए की कथित रूप से मांग की।

परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने आरोपियों को फंसाने के लिए पीड़ित के परिवार से कहा कि वे 40 हजार रुपए अपहर्ताओं को पहली किश्त के रूप में देने का प्रस्ताव दें। जब आरोपी धन लेने के लिए आये तब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और छाबड़िया को छुड़ा लिया। रावल के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान शानू, अफजल, आसिफ और हरिकृष्ण सिंह के रूप में की गयी है। सभी को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest India News