A
Hindi News भारत राष्ट्रीय श्रीनगर पहुंचने के बाद उमर अब्दुल्ला से मिले राजनाथ, सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए गए हैं जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर पहुंचने के बाद उमर अब्दुल्ला से मिले राजनाथ, सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए गए हैं जम्मू-कश्मीर

गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को एक दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। यहां वे आज दिन भर सिविल पुलिस और सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

<p>Rajnath Singh </p>- India TV Hindi Rajnath Singh 

दिल्‍ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को एक दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर पहुंचने के बाद उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के साथ मुलाकात की। श्रीनगर में दिनभर गृह मंत्री ने सिविल पुलिस और सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई और विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बातचीत की।

गृहमंत्री ने मंगलवार को खुद ट्वीट कर इस दौरे की जानकारी दी थी। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था कि वो जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो सुरक्षा स्थितियों और राज्य में शांति के लिए उठाए जा रहे कदमों का जायजा लेंगे।

गृहमंत्री का जम्मू कश्मीर का दौरा शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के खत्म होने के बाद हो रहा है। कश्‍मीर में पिछले हफ्ते ही स्‍थानीय निकाय चुनाव खत्‍म हुए हैं। इन चुनावों में दो बड़े राजनीतिक दल नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने बहिष्कार किया था। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों ने भी चुनाव प्रक्रिया बाधित करने की धमकी दी थी। 

Latest India News