A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हिमाचल मौसम: शिमला में पिछले 68 वर्षों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

हिमाचल मौसम: शिमला में पिछले 68 वर्षों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में लगातार भारी बारिश हो रही है और पिछले 68 सालों में शिमला में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है।

Shimla Rainfall- India TV Hindi Shimla Rainfall

शिमला: हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में लगातार भारी बारिश हो रही है और पिछले 68 सालों में शिमला में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने पीटीआई - भाषा को बताया, ‘‘ शिमला में पिछले 24 घंटों के दौरान 118.6 मिलीमीटर बारिश हुई। 1951 के बाद से हमारे विभाग के पास जो आंकड़ा उपलब्ध है, उसके मुताबिक , यह पिछले 68 सालों में इस शहर में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले शिमला में सबसे अधिक बारिश 15 अप्रैल 2005 को हुई थी, जो 108.4 मिलीमीटर दर्ज की गई थी।’’ मौसम विज्ञानी ने बताया कि घने बादल छाने और अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की तरफ से आयी नमी के कारण शिमला में भारी बारिश हुई। उन्होंने बताया , ‘‘ जब मानसून दक्षिण से उत्तर की ओर पहाड़ के निचले इलाकों की तरफ जाता है, तब ऐसी भारी बारिश होती है। ’’ बिलासपुर , सोलन , सिरमौर और उना जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हुई। सिंह ने बताया कि कल भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 

Latest India News