दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश, उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल में हुई बर्फबारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया। उत्तरी रेलवे ने बताया कि करीब 15 ट्रेनें औसतन दो से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं। इनमें हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, मालदा-दिल्ली जंक्शन फरक्का एक्सप्रेस, मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
दिल्ली में जमकर बरसे मेघमौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में 14.8 मिमी, पालम वेधशाला में 22.8 मिमी, लोधी वेधशाला में 15 मिमी और आया नगर में 26.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान के सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।’’
-
दिल्ली-NCR में अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान, उत्तराखंड-हिमाचल में IMD की भारी बारिश की चेतावनी
-
दिल्ली में अगले 4 दिन हो सकती है लगातार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
-
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, दिलाई उमस भरी गर्मी से राहत
-
Heavy Rain in Delhi-NCR: बारिश की खुशी जल्द स्वाहा, पढ़ें सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन
-
दिल्ली-एनसीआर में आफत की बारिश, जलभराव से कई सड़कों पर जाम
-
दिल्ली-एनसीआर बारिश से बेहाल, सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम
सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक ने दिनभर बारिश होने का पूर्वानुमान भी लगाया है। वहीं, अगर दिल्ली से बाहर की बात करें तो हरियाणा के कई इलाकों और यूपी के दिल्ली बॉर्डर से सटी जगहों पर भी बारिश हुई है। बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर तो ओले भी बरसे हैं।
उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारीएक तरफ जहां दिल्ली-NCR में बारिश देखने को मिली वहीं कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद जगह-जगह से सुंदर तस्वीरें सामने आई हैं। जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में भारी बर्फबारी हुई। यहां तो हिमस्खलन की घटना भी सामने आई, हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
उत्तराखंद के रानीखेत, टिहरी और चमोली में खूब बर्फबारी हुई। वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला और नारकांडा शहर में भी जमकर बर्फबारी हुई।
(इनपुट- भाषा और ANI)
More From National
-
दिल्ली-NCR में अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान, उत्तराखंड-हिमाचल में IMD की भारी बारिश की चेतावनी
-
दिल्ली में अगले 4 दिन हो सकती है लगातार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
-
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, दिलाई उमस भरी गर्मी से राहत
-
Heavy Rain in Delhi-NCR: बारिश की खुशी जल्द स्वाहा, पढ़ें सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन
-
दिल्ली-एनसीआर में आफत की बारिश, जलभराव से कई सड़कों पर जाम
-
दिल्ली-एनसीआर बारिश से बेहाल, सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम