A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Happy Republic Day: 69वें गणतंत्र दिवस पर सैन्य कौशल और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखेंगे ASEAN नेता

Happy Republic Day: 69वें गणतंत्र दिवस पर सैन्य कौशल और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखेंगे ASEAN नेता

गणतंत्र दिवस परेड में सेना के जवान मार्च पास्ट निकालेंगे और उनके हाथ में आसियान का झंडा भी होगा। परेड में कई राज्यों, मंत्रालयों, आकाशवाणी और अन्य समेत 23 झांकियां राजपथ की शान बढ़ाएंगी।

Republic day- India TV Hindi Image Source : PTI Republic day

नयी दिल्ली: भारत शुक्रवार अपना 69वां गणतंत्र दिवस मनाएगा और इस मौके पर 10 आसियान देशों के नेताओं की मौजूदगी में देश के सैन्य कौशल तथा सांस्कृतिक विविधता की झलक पेश की जाएगी। गणतंत्र दिवस परेड में सेना के जवान मार्च पास्ट निकालेंगे और उनके हाथ में आसियान का झंडा भी होगा। परेड में कई राज्यों, मंत्रालयों, आकाशवाणी और अन्य समेत 23 झांकियां राजपथ की शान बढ़ाएंगी।

आसियान देशों के नेता होंगे गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि

आसियान देशों में थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, म्यामां, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई शामिल हैं। यहां भारत-आसियान सम्मेलन में शामिल होने आये आसियान देशों के नेता गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। पहली बार इस परेड में बीएसएफ की महिला जवानों की मोटरसाइकिल सवार टुकड़ी करतब दिखाएगी। परेड में तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सलामी लेंगे।

आकाशवाणी की झांकी में PM मोदी के मासिक ‘मन की बात’ संबोधन की झलक

सेना के जवानों के हाथों में 10 आसियान देशों के झंडे भी होंगे। इसमें वायुसेना के कई विमानों के साथ एमआई-17 और रुद्र सशस्त्र हेलीकॉप्टर भी फ्लाईपास्ट करेंगे।पहली बार परेड में आकाशवाणी की झांकी होगी जो 23 झांकियों की अगुवाई करेगी। आकाशवाणी की झांकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक ‘मन की बात’ संबोधन की भी झलक होगी। गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर के कई हिस्सों से आए करीब 61 आदिवासी मेहमानों को भी आमंत्रित किया है।

Latest India News