A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली: गुरु तेग बहादुर अस्पताल के 28 वर्षीय डॉक्टर की मौत, वॉशरूम के बाहर मिला था बेहोश

दिल्ली: गुरु तेग बहादुर अस्पताल के 28 वर्षीय डॉक्टर की मौत, वॉशरूम के बाहर मिला था बेहोश

वह दो अन्य व्यक्तियों के साथ उस फ्लैट में रह रहा था और कल रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे उन तीनों ने साथ में डिनर किया...

death- India TV Hindi death

नई दिल्ली: गुरु तेग बहादुर अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक को यहां बुधवार को उनके आवास पर मृत पाया गया। तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी 28 वर्षीय शरत प्रभु को उनके कमरे के साथी ने उन्हें वॉशरूम के बाहर बेहोशी की अवस्था में पाया। बाद में उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकितसकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वह दो अन्य व्यक्तियों के साथ उस फ्लैट में रह रहा था और कल रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे उन तीनों ने साथ में डिनर किया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "प्रभु के कमरे के साथी ने पुलिस को बताया कि प्रभु ने मंगलवार रात अपने पिता से बात की थी और उस समय वह 'बिल्कुल ठीक व सामान्य थे'।"

उन्होंने कहा, "जब प्रभु का साथी सुबह उठा तो उसने प्रभु को बेहोशी की हालत में पाया। उसने पुलिस और परिजनों को सूचित किया।"

अधिकारी ने कहा, "प्रथमदृष्ट्या पता चल रहा है कि उन्हें किसी ने इन्सुलिन का इंजेक्शन दिया है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन्होंने इसे खुद लिया या किसी अन्य ने उन्हें दिया।"

Latest India News