Hindi News भारत राष्ट्रीय मुख्य सचिव से मारपीट का मामला: दिल्ली में गतिरोध बरकरार, मंत्रियों से मुलाकात नहीं कर रहे सरकारी कर्मचारी

मुख्य सचिव से मारपीट का मामला: दिल्ली में गतिरोध बरकरार, मंत्रियों से मुलाकात नहीं कर रहे सरकारी कर्मचारी

दिल्ली में सरकारी संगठनों ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार के कर्मचारी तब तक दिल्ली सरकार के मंत्रियों से मुलाकात नहीं करेंगे जबतक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल माफी नहीं मांग लेते।

Arvind Kejriwal- India TV Hindi Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली में सरकारी संगठनों ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार के कर्मचारी तब तक दिल्ली सरकार के मंत्रियों से मुलाकात नहीं करेंगे जबतक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल माफी नहीं मांग लेते। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली सरकार के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर कहा था कि कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और दिल्ली सरकार को पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

सरकारी कर्मचारी संयुक्त फोरम के एक सदस्य दीपक भारद्वाज ने कहा, "सरकार का दावा गलत है और केजरीवाल के माफी मांगने तक वे लोग केवल लिखित माध्यम से ही मंत्रियों से बातचीत जारी रखेंगे।" मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने 20 फरवरी को आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल ने उन्हें मुख्यमंत्री आवास में आपात बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष कथित रूप से पीटा।

Latest India News