Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी को मिले अवार्ड पर राहुल गांधी ने कसा तंज तो भड़क गईं स्‍मृति ईरानी, कही ये बड़ी बात

पीएम मोदी को मिले अवार्ड पर राहुल गांधी ने कसा तंज तो भड़क गईं स्‍मृति ईरानी, कही ये बड़ी बात

फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल पुरस्कार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किए जाने पर कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया।

<p>फिलिप कोटलर...- India TV Hindi Image Source : PMO फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल पुरस्कार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किए जाने पर कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया।

नई दिल्ली: फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल पुरस्कार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किए जाने पर कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया। स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रमुख का ‘‘परिवार’’ दूसरों से पुरस्कृत होने के बजाय ‘‘खुद को ही’’ देश का सर्वोच्च असैन्य सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करता रहा है।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने प्रधानमंत्री जी को कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड हासिल करने की बधाई देता हूं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज किया, ‘‘ये पुरस्कार इतना प्रसिद्ध है कि इसकी कोई ज्यूरी नहीं है, पहले किसी को दिया नहीं गया और अलीगढ़ की एक गुमनाम कंपनी द्वारा समर्थित है। इसके इवेंट साझेदार पतंजलि और रिपब्लिक टीवी हैं।’’

स्मृति ने पलटवार किया और राहुल गांधी के ट्वीट से टैग करते हुए कटाक्ष किया कि मोदी को किसी और ने पुरस्कृत किया लेकिन गांधी परिवार के सदस्य खुद को ही देश के शीर्ष असैन्य पुरस्कार से सम्मानित करते रहे। उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, ‘‘ ये एक ऐसे शख्स ने कहा है जिनके शानदार परिवार ने खुद को ‘भारत रत्न’ देने का फैसला किया।’’

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को ‘फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड’ सोमवार को प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि ये पुरस्कार तीन आधार रेखा ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ पर केंद्रित है। ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी देश के नेता को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के प्रशस्ति पत्र के अनुसार नरेंद्र मोदी का चयन ‘‘देश को उत्कृष्ट नेतृत्व’’ प्रदान करने के लिए किया गया है।

Latest India News