A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 89.97 रुपये लीटर, देश में सबसे ज्यादा रेट

महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 89.97 रुपये लीटर, देश में सबसे ज्यादा रेट

ईंधन की सर्वाधिक कीमत वाले अन्य क्षेत्रों में नांदेड़ में पेट्रोल 89.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.75 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि अमरावती में क्रमश: 89.46 रुपये प्रति लीटर तथा 78.69 रुपये प्रति लीटर रही।

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

परभानी (महाराष्ट्र): पेट्रोल की कीमत महाराष्ट्र के परभणी में सोमवार को बढ़कर 89.97 रुपये प्रति लीटर रही, जो कि देश में सबसे ज्यादा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

परभणी जिला पेट्रोल डीजल संघ (पीडीपीडीए) के अध्यक्ष संजय देशमुख ने बताया कि सोमवार को पेट्रोल की कीमत जहां 90 रुपये प्रति लीटर के मनोवैज्ञानिक स्तर को छूने वाली है, वहीं डीजल की कीमत सोमवार को 77.92 रुपये प्रति लीटर रही।

ईंधन की सर्वाधिक कीमत वाले अन्य क्षेत्रों में नांदेड़ में पेट्रोल 89.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.75 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि अमरावती में क्रमश: 89.46 रुपये प्रति लीटर तथा 78.69 रुपये प्रति लीटर रही। ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स संघ के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में पेट्रोल की कीमत 88.29 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 77.49 रुपये प्रति लीटर की दर से बेची गई, जबकि मुंबई में पेट्रोल 88.21 रुपये और डीजल 77.41 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बेची गई।

सत्ताधारी भारतीय जनता दल का कहना है कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि 'क्षणिक परेशानी' है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय संकट के कारण उत्पन्न हुई है।

Latest India News