Hindi News भारत राष्ट्रीय अब सिर्फ 12 घंटे में करें कार से दिल्ली से मुंबई तक का सफर

अब सिर्फ 12 घंटे में करें कार से दिल्ली से मुंबई तक का सफर

इस एक्सप्रेसवे का रुट दिल्ली-गुड़गांव-मेवात-कोटा-रतलाम-गोधरा-वड़ोरा-सूरत-दहिसर-मुंबई होगा। गडकरी ने कहा कि यह पूरा एक्सप्रेसवे राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में अविकसित क्षेत्रों और तटस्थ क्षेत्र में विकास लाएगा। औद्योगिक और वाणिज्यिक विकास रोजगार पैदा करेगा।

Delhi-Mumbai expressway to be completed by 2021, says Nitin Gadkari- India TV Hindi अब सिर्फ 12 घंटे में करें कार से दिल्ली से मुंबई तक का सफर  

नई दिल्ली: अगर आप लांग ड्राइव के शौकीन हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें। यदि आप कार से दिल्ली से मुंबई तक का सफर करते हैं तो अमूमन 24 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन जल्दी ही यह सफर आप सिर्फ 12 घंटे में तय कर सकेंगे। मोदी सरकार साइबर सिटी गुरुग्राम से मुंबई के बीच एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 60,000 करोड़ रुपये की लागत से यह तीन साल में बनेगा। यह एक्सप्रेसवे देश के सबसे पिछड़े दो जिलों हरियाणा के मेवात और गुजरात के दाहोद से होकर गुजरेगा। इसके बनते ही गुरुग्राम और मुंबई के बीच की दूरी काफी कम रह जाएगी।

इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से मुंबई के बीच मौजूदा दूरी 1,450 किलोमीटर से घटकर 1,250 किमी हो जाएगी। नए एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद दिल्ली से मुंबई के बीच का समय लगभग 12 घंटे कम हो जाएगा। इस योजना पर गडकरी ने कहा कि दिसंबर तक काम शुरू होगा और तीन साल में पूरा हो जाएगा। एक्सप्रेसवे गुड़गांव के राजीव चौक से शुरू होगा।

इस एक्सप्रेसवे का रुट दिल्ली-गुड़गांव-मेवात-कोटा-रतलाम-गोधरा-वड़ोरा-सूरत-दहिसर-मुंबई होगा। गडकरी ने कहा कि यह पूरा एक्सप्रेसवे राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में अविकसित क्षेत्रों और तटस्थ क्षेत्र में विकास लाएगा। औद्योगिक और वाणिज्यिक विकास रोजगार पैदा करेगा।

इसके अलावा गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस राजमार्ग पर एक महीने के भीतर काम शुरू हो जाएगा। इस 17 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर करीब 7,000 हजार रूपया खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम में यातायात भीड़ कम करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर काम जारी है।

Latest India News