A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर दिल्ली सरकार को रिपोर्ट भेजी

दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर दिल्ली सरकार को रिपोर्ट भेजी

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो ने आप सरकार को महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर रिपोर्ट भेजी है और किराया निर्धारण समिति से मंजूरी लेने सहित जरूरी तैयारियों के लिए कम से कम आठ महीनों का समय मांगा है।

Delhi Metro- India TV Hindi Delhi Metro

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो ने आप सरकार को महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर रिपोर्ट भेजी है और किराया निर्धारण समिति से मंजूरी लेने सहित जरूरी तैयारियों के लिए कम से कम आठ महीनों का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) से उनकी सरकार को मिली रिपोर्ट में किराया छूट को वित्तपोषित करने के लिए 1566.64 करोड़ रुपये की सालाना जरूरत की बात कही गई है। 

केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किराया निर्धारण समिति की मंजूरी केवल ‘‘औपचारिकता’’ है और उन्होंने इस चिंता को खारिज किया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लिए ‘‘अड़चन’’ पैदा कर सकता है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के किराया संबंधी निर्णयों के लिए केन्द्र द्वारा बनाई गई किराया निर्धारण समिति के गठन में थोड़ा समय लग सकता है। 1995 में दिल्ली मेट्रो की शुरुआत से इस तरह की केवल चार समितियों का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आठ महीने से कम समय में योजना को लागू करने के लिए डीएमआरसी से बात करेगी। 

Latest India News