A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन स्कीम को पिकनिक बना दिया है: NGT

दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन स्कीम को पिकनिक बना दिया है: NGT

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने दिल्ली सरकार द्वारा आनन-फानन में वाहनों पर ऑड-ईवन फॉर्म्यूला को लागू करने के लिए उसे कड़ी फटकार लगाई है...

Arvind Kejriwal | PTI Photo- India TV Hindi Arvind Kejriwal | PTI Photo

नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने दिल्ली सरकार द्वारा आनन-फानन में वाहनों पर ऑड-ईवन फॉर्म्यूला को लागू करने के लिए उसे कड़ी फटकार लगाई है। NGT ने ऑड-ईवन को ‘तमाशा’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इस योजना के प्रभावों को जाने बिना इसे लागू करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। दिल्ली सरकार द्वारा 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्म्यूला लागू करने के एक दिन बाद एनजीटी ने यह निर्देश जारी किए हैं। प्राधिकरण ने ऑड-ईवन फैसले की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं।

NGT ने कहा कि सरकार को अदालत को संतुष्ट करने की जरूरत है कि ऑड-ईवन योजना वास्तव में लाभदायक रही। योजना पर अंतिम फैसला शनिवार को लिए जाने की उम्मीद है। दिल्ली सरकार को खरी-खरी सुनाते हुए प्राधिकरण ने कहा कि आपने ऑड-ईवन स्‍कीम को पिकनिक स्‍पॉट बना दिया है। NGT ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास तैयारी के लिए एक साल का वक्त था लेकिन उसने कुछ नहीं किया। प्राधिकरण ने कहा कि आपको यह साबित करना होगा कि इससे प्रदूषण कम होता है वर्ना हम इस पर रोक लगा देंगे।' 

प्राधिकरण ने कहा कि SC और NGT ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए 100 रास्ते बताए लेकिन सरकार ने हमेशा ऑड-ईवन को चुना, अब दिल्ली सरकार को इस स्कीम को जस्टिफाई करना होगा। हालांकि NGT ने यह भी कहा कि ऑड-ईवन का उद्देश्य तारीफ के योग्य है लेकिन जिस तरह से इसे लागू किया जा रहा है वह गलत है। इस मामले की सुनवाई कल भी जारी रहेगी पंजाब सरकार को भी कड़ी चेतावनी देते हुए NGT ने कहा कि अगर पंजाब सरकार पराली जलाने पर रोक नहीं लगा पाती है तो वह कड़ी कार्रवाई और जुर्माने के लिए तैयार रहे।

Latest India News