A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में एलओसी के आर-पार बस सेवा फिर शुरू

जम्मू-कश्मीर में एलओसी के आर-पार बस सेवा फिर शुरू

पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के गोलीबारी के बाद पिछले सप्ताह 18 जनवरी को साप्ताहिक बस सेवा को निलंबित कर दिया गया था...

cross loc bus service- India TV Hindi cross loc bus service

जम्मू: नियंत्रण रेखा (LoC) और भारत-पाक सीमा पर गोलीबारी जारी रहने के बावजूद एलओसी के आर-पार बस सेवा को पुंछ जिले के रास्ते आज फिर शुरू कर दिया गया, जो पिछले हफ्ते निलंबित रही थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर के पांच निवासियों समेत नौ लोग भारत लौटे, वहीं 20 लोगों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) वापस जाने के लिए बस सेवा का इस्तेमाल किया।

पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के गोलीबारी के बाद पिछले सप्ताह 18 जनवरी को साप्ताहिक बस सेवा को निलंबित कर दिया गया था। पाकिस्तान की गोलीबारी का भारतीय जवानों ने जवाब दिया।

भारतीय जवानों की गोलीबारी में पाकिस्तान की सेना के एक मेजर समेत उनके सात जवान मारे गए। तब से जम्मू संभाग में पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलेबारी में पांच जवानों समेत 12 लोग मारे जा चुके हैं और 60 से अधिक घायल हो गए।

Latest India News