A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सोहराबुद्दीन मामले पर सीएम योगी का वार, कहा- आतंकवादी के लिए लड़ लगी है कांग्रेस

सोहराबुद्दीन मामले पर सीएम योगी का वार, कहा- आतंकवादी के लिए लड़ लगी है कांग्रेस

सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सोहराबुद्दीन मामले में BJP, पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ षड्यंत्र किया है।

<p>सीएम योगी ने प्रेस...- India TV Hindi सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा।

BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष या वरिष्ठ नेताओं के सोहराबुद्दीन मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला करने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत यूपी से हुई। सीएम योगी ने मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने BJP, पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ षड्यंत्र किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक आतंकवादी के हितों के लिए लड़ रही है, जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना चाहता था।

उन्होंने कहा कि ‘तत्कालीन UPA सरकार ने और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किस तरह से षड्यंत्र कर BJP, पीएम मोदी और अमित शाह को फंसाने की कोशिश की, वो सबसे सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि ‘अमित शाह ने न्यायालय में पहले भी कहा था कि सोहराबुद्दीन मामले में निष्पक्ष जांच हो, जिसमें किसी की दखलअंदाजी न हो और हम एक बार फिर इस मामले की जांच की मांग करेंगे।’

सीएम योगी ने कहा कि 'पहले हाई कोर्ट ने, फिर सुप्रीम कोर्ट ने और अब सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने भी उन्हें (अमित शाह और बाकी आरोपी) बरी करते हुए पूरे मामले को एक राजनीतिक षड्यंत्र बताया। आप अनुमान लगा सकते हैं कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के द्वारा देश के उभरते हुए महानुभावों के खिलाफ जिस तरह से राजनीतिक षड्यंत्र किया गया है वो शर्मनाक है और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ये स्पष्ट है कि कांग्रेस की केंद्र में तत्कालीन UPA सरकार, जिसमें शैडो कैबिनेट के रूप में हर्ष मंदर जैसे लोग, सोनिया गांधी की किचन कैबिनेट के रूप में काम कर रहे थे। वे कैसे-कैसे षड्यत्र इस देश की सुरक्षा के साथ कर रहे थे, ये सोहराबुद्दीन मामले में न्यायालय के इस फैसले से साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि हम न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हैं।’

Latest India News