A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चीनी सैनिकों ने पिछले महीने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में 300 मीटर तक घुसपैठ की थी: सूत्र

चीनी सैनिकों ने पिछले महीने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में 300 मीटर तक घुसपैठ की थी: सूत्र

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चीनी सेना द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटनाएं 2016 में 273 से बढकर 2017 में 426 हो गई हैं।

<p>Representational image</p>- India TV Hindi Representational image

नई दिल्ली: चीनी सेना के जवानों के एक समूह ने पिछले महीने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक इलाके में करीब 300 मीटर तक घुसपैठ की और क्षेत्र में चार टेंट लगाए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चीन के जवान घुमंतू जाति के रूप में भारतीय सीमा में घुस आए और उन्होंने टेंट लगा लिए।

सूत्रों ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में घुसपैठ हुई और कुछ दिन बाद भारतीय पक्ष द्वारा उनके स्थानीय कमांडर के सामने आधिकारिक रूप से यह मुद्दा उठाने के बाद चीनी सैनिकों द्वारा पांच में से चार तंबू हटा लिए गए। सूत्रों ने कहा कि इस तरह की घुसपैठ सामान्य नहीं है और चीनी अधिकारियों के साथ उचित मंच पर इन घटनाओं का मुद्दा उठाया जाएगा।

भारत और चीन करीब चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चीनी सेना द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटनाएं 2016 में 273 से बढकर 2017 में 426 हो गई हैं।

Latest India News