Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्‍तान ने उरी सेक्‍टर में फिर किया सीज़फायर का उल्‍लंघन, भारी फायरिंग के चलते एक नागरिक घायल

पाकिस्‍तान ने उरी सेक्‍टर में फिर किया सीज़फायर का उल्‍लंघन, भारी फायरिंग के चलते एक नागरिक घायल

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामूला जिले में उरी के कमलकोट इलाके में गुरुवार शाम भारतीय चौकियों और गांवों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की उन्होंने बताया कि रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का उचित जवाब दिया। 

<p>Pakistan </p>- India TV Hindi Pakistan 

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर किरकिरी के बावजूद पाकिस्‍तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्‍तान ने शुक्रवार को एक बार फिर सीज़ फायर का उल्‍लंघन किया है। सेना से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एलओसी पर बारामुला जिले के उरी सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से लगातार फायरिंग जारी है। इस फायरिंग के चलते सीमा के निकट कमालकोट गांव में रहने वाला एक शख्‍स घायल हो गया है। घायल नागरिक का नाम रियाज़ अहमद बताया जा रहा है। 

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामूला जिले में उरी के कमलकोट इलाके में गुरुवार शाम भारतीय चौकियों और गांवों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की उन्होंने बताया कि रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का उचित जवाब दिया। 
 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और ऐसे समय में पाकिस्तानी सैनिकों ने यह संघर्ष विराम उल्लंघन किया है। पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। 

Latest India News