A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बुराड़ी कांड: चुंडावत परिवार के 10 सदस्यों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, ये है मौत की वजह

बुराड़ी कांड: चुंडावत परिवार के 10 सदस्यों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, ये है मौत की वजह

एक जुलाई को एक ही परिवार के 10 सदस्यों के शव छत से लगी लोहे की जाली से लटकते पाए गए थे। वहीं, नारायण देवी का शव दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ा पाया गया था।

<p>burari case</p>- India TV Hindi burari case

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी इलाके में हाल में एक घर से मिले दस लोगों के लटकते शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी गड़बड़ी की आशंका को खारिज करते हुए कहा गया है कि इनकी मौत फांसी लगाने से हुई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस घर के दूसरे कमरे से बरामद 77 साल की नारायण देवी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि, एक प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत ‘‘आंशिक रूप से फांसी’’ के चलते हुई है।

अधिकारी ने बताया कि परिवार के दस लोगों की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत फांसी लगने के कारण हुई है और शवों पर कुछ खरोंच के अलावा चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया, ‘‘रिपोर्ट से पता चलता है कि उनकी मौत फांसी पर लटकने से हुई है। हमें नारायण देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।’’

गत एक जुलाई को एक ही परिवार के 10 सदस्यों के शव छत से लगी लोहे की जाली से लटकते पाए गए थे। वहीं, नारायण देवी का शव दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ा पाया गया था। मृतकों में नारायण देवी की बेटी प्रतिभा (57) और उसके दो बेटे भावेश (50) और ललित (45) शामिल थे। भावेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चे नीतू (25), मेनका (23) और धीरेंद्र (15) भी मृत पाए गए थे।

इसके अलावा ललित की पत्नी टीना (42) उसका बेटा दुष्यंत (15) और प्रतिभा की बेटी प्रियंका भी शामिल थे। प्रियंका की पिछले महीने सगाई हुई थी। पुलिस को 11 डायरियां भी मिली थी।

Latest India News