Hindi News भारत राष्ट्रीय राज्यसभा के उपसभापति पद पर हरिवंश की जीत से निकली बात दूर तलक जाएगी: शाहनवाज़ हुसैन

राज्यसभा के उपसभापति पद पर हरिवंश की जीत से निकली बात दूर तलक जाएगी: शाहनवाज़ हुसैन

‘जिन सांसदों ने हरिवंश नारायण सिंह की जीत में भागीदारी निभाई वो बधाई के हकदार हैं। हरिवंश नारायण सिंह जितने सुलझे हुए और मृदुभाषी नेता हैं उनके उपसभाति के पद पर विराजमान होने से न सिर्फ सदन की शोभा बढ़ेगी बल्कि सदन की कार्यवाही भी सुचारु रूप से चलेगी।

Shahnawaz Hussain - India TV Hindi Shahnawaz Hussain 

नई दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति पद पर एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का विराजमान होना एक बार फिर ये साबित करता है कि संसद के ऊपरी सदन में भी मोदी सरकार मजबूत है और कांग्रेस चाहे कितने भी रोड़े अटका ले सरकार को देशहित में अहम फैसले लेने से रोकना नामुमकिन होगा। बीजेपी के सीनियर नेता और पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने हरिवंश की जीत पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

उन्होंने कहा, ‘जिन सांसदों ने हरिवंश नारायण सिंह की जीत में भागीदारी निभाई वो बधाई के हकदार हैं। हरिवंश नारायण सिंह जितने सुलझे हुए और मृदुभाषी नेता हैं उनके उपसभाति के पद पर विराजमान होने से न सिर्फ सदन की शोभा बढ़ेगी बल्कि सदन की कार्यवाही भी सुचारु रूप से चलेगी।‘

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हरिवंश जी कलम के धनी हैं, बहुत अच्छे पत्रकार रहे हैं और 4 दशक का पत्रकारिता का उनका अनुभव है। बतौर सांसद भी उनकी छवि शानदार रही है। ये सौभाग्य है कि राज्यसभा के उपसभापति जैसे अहम पद पर वो विराजमान हुए हैं।‘

वहीं शाहनवाज हुसैन कांग्रेस पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा ये मुगालता पाला कि संसद के ऊपरी सदन में वो सरकार के विकास रथ को पटरी से उतारने में कामयाब रहेंगे लेकिन उन्हें ये समझ लेना चाहिए कि उनकी मंशा अब सफल होने वाली नहीं है। जो लोग पिछले 4 साल से लगातार ‘मोदी सरकार हटाओ’ अभियान में लगे रहे, उन्हें भी हरिवंश जी की जीत से कड़ा संदेश गया है। 2019 के चुनाव से पहले मोदी सरकार की ये बड़ी जीत है।‘

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी सरकार का अब तक का कार्यकाल देश के लिए अहम फैसलों का साल रहा है। लेकिन तमाम फैसलों की विपक्ष ने आचोलनाएं की, सरकार को घेरने की कोशिश की लेकिन आईएमएफ की ताजा रिपोर्ट ने बता दिया है मोदी सरकार की आर्थिक नीति सही  दिशा में थी।

उन्होंने कहा कि आईएमएफ ने न सिर्फ भारत सरकार पर भरोसा जताया है बल्कि भारतीय इकोनोमी को विकास का ‘हाथी’ कहा है.. आईएमएफ के मुताबिक अगले तीन दशक तक भारत दुनिया की इकोनोमी को चलाने वाला यानी ग्लोबल इकोनोमी का ग्रोथ इंजन बन जाएगा।

Latest India News