A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं, बीकानेर जमीन घोटाला मामले में 2 गिरफ्तार

रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं, बीकानेर जमीन घोटाला मामले में 2 गिरफ्तार

गिरफ्तार अशोक कुमार ने ही रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को जमीन बेची थी। दरअसल बीकानेर में 270 बीघा जमीन 79 लाख में खरीदी गई थी और तीन साल बाद उस जमीन को लगभग साढ़े पांच करोड़ में बेच दिया गया था। इसी को लेकर ईडी वाड्रा के यहां छापेमारी भी कर चुकी थी।

ed_arrests_2_persons_in_bikaner_land_scam_case- India TV Hindi ED arrests 2 persons in Bikaner land scam case

नई दिल्ली: सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीकानेर जमीन घोटाले मामले में आज ईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में कांग्रेस नेता महेश नागर का ड्राइवर अशोक कुमार और जय प्रकाश शामिल है। बता दें कि बीकानेर में रॉबर्ट वा़ड्रा के लिए जमीन की डील कांग्रेस नेता महेश नागर ने ही कराई थी।

गिरफ्तार अशोक कुमार ने ही रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को जमीन बेची थी। दरअसल बीकानेर में 270 बीघा जमीन 79 लाख में खरीदी गई थी और तीन साल बाद उस जमीन को लगभग साढ़े पांच करोड़ में बेच दिया गया था। इसी को लेकर ईडी वाड्रा के यहां छापेमारी भी कर चुकी थी।

वाड्रा की तरफ से जमीन खरीदने का अधिकार नागर के पास था। ये जमीन साल 2008 में वाड्रा की कंपनी ने 79 लाख रुपए में खरीदी थी। बाद में साल 2010 में इस जमीन को 5.44 करोड़ में बेच दिया गया। अशोक कुमार औऱ महेश नागर एक ही गांव के रहने वाले हैं।

Latest India News