Hindi News भारत राष्ट्रीय बिहार: मंदिर से अष्टधातु की नौ बेशकीमती प्राचीन मूर्तियां चोरी

बिहार: मंदिर से अष्टधातु की नौ बेशकीमती प्राचीन मूर्तियां चोरी

बिहार के मधुबनी जिले के खिरहर थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से मंगलवार की रात अष्टधातु की नौ बेशकीमती प्राचीन मूर्तियां चोरी हो गई।

<p>temple</p>- India TV Hindi temple

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के खिरहर थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से मंगलवार की रात अष्टधातु की नौ बेशकीमती प्राचीन मूर्तियां चोरी हो गई। पुलिस के अनुसार, भाला बैंगरा गांव स्थित रामजानकी मठ में रात चोरों से धावा बोल दिया और वहां सिंहासन पर रखी नौ मूर्तियों को चोरी कर ले गए। (राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार में तानाशाही बन गई है पेशा )

खिरहर के थाना प्रभारी शैलेश कुमार झा ने बुधवार को बताया कि रात मंदिर के महंथ शत्रुघ्न दास के पुत्र नंदन कुमार द्विवेदी अन्य दिनों की तरह भगवान को भोग लगाकर मंदिर का दरवाजा बंद कर वापस अपने घर लौट गए थे। सुबह जब वे पूजापाठ के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां से नौ मूर्तियां गायब मिली। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

उन्होंने बताया कि मंदिर की स्थिति काफी जर्जर है। उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी नंदन के बयान पर खिरहर थाना में चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चोरी गई मूर्तियों में भगवान राम, जानकी, लक्ष्मण, नरसिंह, लड्डू गोपाल, हनुमान व भगवान विष्णु सहित कई मूर्तियां शामिल हैं। चोरी गई अष्टधातु की मूर्तियों को बरामदगी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Latest India News