A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राम मंदिर जैसा होगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन, VHP ने बनाया डिजाइन!

राम मंदिर जैसा होगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन, VHP ने बनाया डिजाइन!

गोयल ने कहा, अयोध्या में अगर यह (रेलवे स्टेशन) भगवान राम की जन्मभूमि से जुड़ता है जिसके बारे में हम भली भांति जानते हैं, अगर मथुरा वृंदावन मंदिर से जुड़ता है और अजमेर शरीफ को दरगाह या मस्जिद से जोड़ा जाता है...

ayodhya railway station- India TV Hindi ayodhya railway station

नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि रेलवे भगवान राम की जन्मभूमि से लोगों को जोड़ने के लिए अयोध्या स्टेशन को मंदिर के मॉडल पर बनाने की योजना बना रहा है और अगर राम जन्मभूमि मंदिर के लिए विहिप की परिकल्पना के आधार पर इसका डिजाइन तैयार किया जाता है तो इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

अयोध्या में रेलवे स्टेशन को राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के इस बयान को लेकर सवाल पूछे जाने पर गोयल ने योजना से इंकार नहीं किया लेकिन कहा कि डिजाइन पर अब तक फैसला नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों को ऐतिहासिक स्थलों से जोड़ने का विचार उन्होंने दिया है। उदाहरण देते हुए गोयल ने कहा कि हाल में उन्होंने निर्देश दिया कि कर्नाटक में बेलगावी रेलवे स्टेशन को गुजरात में साबरमती आश्रम की तरह बनाया जाएगा। गोयल ने कहा कि यह महात्मा गांधी की स्मृति में था जो 1924 में अखिल भारतीय कांग्रेस सम्मेलन में हिस्सा लेने उसी स्टेशन पर आए थे।

एक किताब विमोचन के इतर उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में अगर यह (रेलवे स्टेशन) भगवान राम की जन्मभूमि से जुड़ता है जिसके बारे में हम भली भांति जानते हैं, अगर मथुरा वृंदावन मंदिर से जुड़ता है और अजमेर शरीफ को दरगाह या मस्जिद से जोड़ा जाता है, आगरा को ताजमहल से जोड़ा जाता है तो मेरा मानना है कि हमारे इतिहास, हमारी विरासत और हमारी परंपरा को अगली पीढी को बताने में भारतीय रेलवे का बड़ा योगदान होगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या अयोध्या स्टेशन की डिजाइन मंदिर के तरह की है जैसा चित्रण विहिप ने किया है, इस पर गोयल ने कहा, ‘‘अगर ऐसा हुआ भी तो विश्व हिंदू परिषद एक राष्ट्रवादी संगठन है और मुझे इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिखता। हालांकि हमने इस पर अब तक फैसला नहीं किया है।’’

Latest India News