Hindi News भारत राष्ट्रीय आप के सभी MP-MLA 1 महीने का वेतन केरल को करेंगे दान, सीएम केजरीवाल ने की 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा

आप के सभी MP-MLA 1 महीने का वेतन केरल को करेंगे दान, सीएम केजरीवाल ने की 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा

केरल में आठ अगस्त से भयावह बाढ़ से 194 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 3.14 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया है।

<p>दिल्ली के...- India TV Hindi दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के सभी सांसद, विधायक और मंत्री केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक महीने का वेतन देंगे। केरल में भयावह बाढ़ से 194 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कल सरकार की तरफ से 10 करोड़ रुपये केरल में राहत कार्य के लिए देने की घोषणा की। केजरीवाल ने एक ट्वीट में आज कहा,‘‘आप के सभी विधायक, सांसद और मंत्री केरल के लिए एक महीने का वेतन दे रहे है।’’

केजरीवाल ने जनता से आपदाग्रस्त राज्य की मदद करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने केरल के अपने समकक्ष पिनारयी विजयन से भी बात की। मुख्यमंत्री ने कल ट्वीट किया,‘‘केरल के मुख्यमंत्री से बात की। दिल्ली सरकार दस करोड़ रुपये का सहयोग कर रही है। मैं हर किसी से केरल में अपने भाइयों और बहनों की मदद करने की अपील करता हूं।’’ उल्लेखनीय है कि केरल में आठ अगस्त से भयावह बाढ़ से 194 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 3.14 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया है। 

भयंकर संकट का सामना कर रहा है केरल

राज्य में अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं तो तेल पंपों पर का ईंधन संकट है। केजरीवाल ने लोगों से संकट में फंसे राज्य के लिए उदारतापूर्वक दान करने की अपील की है। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने केरल के मुख्यमंत्री से बातचीत की। दिल्ली सरकार 10 करोड़ रुपये का योगदान कर रही है। मैं सभी से केरल के अपने भाइयों और बहनों के लिए उदारतापूर्वक दान करने की अपील करता हूं। ’’ दिन में पंजाब सरकार ने भी केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी। पंजाब सरकार के बयान के अनुसार तुरंत खाने योग्य 30 टन खाद्य सामग्री केरल भेजी जाएगी। केरल पिछले एक सदी में सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। 

Latest India News