A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एयर इंडिया की दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में बम, उड़ान रद्द, जांच में कुछ नहीं मिला

एयर इंडिया की दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में बम, उड़ान रद्द, जांच में कुछ नहीं मिला

"किसी अज्ञात व्यक्ति ने एयरलाइन के मुंबई स्थित कॉल सेंटर को विमान में बम होने की सूचना दी। सुरक्षा जांच के लिए यात्रियों को उतारकर विमान को खाली करवाया गया।"

Air India- India TV Hindi Air India

नई दिल्ली: विमान में बम होने सूचना मिलने के कारण एयर इंडिया की दिल्ली-कोलकाता उड़ान बुधवार को रद्द कर दी गई। पुलिस ने बताया कि विमान से सभी 228 यात्रियों को बाहर निकाला गया, लेकिन बाद में सूचना महज अफवाह साबित हुई। पुलिस ने बताया कि अपराह्न् 2.25 बजे घटना की सूचना मिली, जब ड्रीमलाइनर उड़ान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाली थी। 

पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया, "किसी अज्ञात व्यक्ति ने एयरलाइन के मुंबई स्थित कॉल सेंटर को विमान में बम होने की सूचना दी। सुरक्षा जांच के लिए यात्रियों को उतारकर विमान को खाली करवाया गया।" विमान को तलाशी के लिए एक किनारे ले जाया गया। उन्होंने बताया, "फोन करने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या यह चकमा देने वाला कॉल प्रतीत हो रहा है।" बाद में दूसरे विमान से यात्रियों को कोलकाता रवाना किया गया।

Latest India News