A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात के बाद महाराष्ट्र ने भी पेट्रोल, डीजल के दाम कम किये

गुजरात के बाद महाराष्ट्र ने भी पेट्रोल, डीजल के दाम कम किये

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में डीजल का दाम 59.14 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया, जो अबतक का सबसे अधिक दाम है। देश के दूसरे शहरों में भी डीजल की कीमतों में तेजी बनी हुई है, मंगलवार को अलग-अलग शहरों में डीजल का दाम इस तरह से है

Maharashtra- India TV Hindi Maharashtra

नई दिल्ली: गुजरात के बाद महाराष्ट्र ने भी पेट्रोल, डीजल के दाम कम कर दिए हैं। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने डीजल पर एक रुपया और पेट्रोल पर 2 रुपए कम करने का फैसला किया है। नई दरें आज रात से लागू होगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोल दर कम करने से सरकार पर आर्थिक दबाव बनेगा और इससे 2015 करोड़ की हानि होगी। 940 करोड़ पेट्रोल के दाम कम करने से नुकसान होगा और 1075 करोड़ डीजल के दाम कम करने से। ये भी पढ़ें: महिलाओं को प्रसाद के तौर पर गाली देता है यह सीटीबाज बाबा

इससे पहले केंद्र सरकार की अपील पर गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में चार फीसदी की कटौती की है। इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा अब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया है। रुपानी ने कहा कि वैट घटने से पेट्रोल की कीमतों में जहां 2.93 रुपये प्रति लीटर की कमी आ गई है, वहीं डीजल के दाम 2.72 रुपये प्रति लीटर कम हो गए हैं। नए रेट तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

इससे पहले मोदी सरकार ने दिवाली से पहले देश की जनता को महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत देने की कोशिश की है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली बेसिक एक्‍साइज ड्यूटी में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है। यह कटौती चार अक्‍टूबर से प्रभावी हो गई। एक्‍साइज ड्यूटी के अनुरूप पेट्रोल और डीजल दोनों ही 2-2 रुपए प्रति लीटर सस्‍ते हो गए। वित्त मंत्रालय ने कहा कि एक्‍साइज ड्यूटी में इस कटौती से पूरे साल के राजस्‍व में 26,000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा, जबकि शेष बचे वित्‍त वर्ष के लिए नुकसान का यह आंकड़ा 13,000 करोड़ रुपए बैठेगा।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में डीजल का दाम 59.14 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया, जो अबतक का सबसे अधिक दाम है। देश के दूसरे शहरों में भी डीजल की कीमतों में तेजी बनी हुई है, मंगलवार को अलग-अलग शहरों में डीजल का दाम इस तरह से है

दिल्ली में पेट्रोल के साथ CNG की कीमतों में भी इजाफा हुआ है, IGL ने सोमवार और मंगलवार की रात से CNG की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, दिल्ली में CNG का दाम 95 पैसे बढ़ाकर 39.71 रुपए प्रति किलो कर दिया गया है वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 1.26 रुपए बढ़ाकर 49.20 रुपए प्रति किलो किया गया है।

Latest India News