A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लखनऊ: आयकर विभाग ने कारोबारी के घर छापेमारी कर 87 किलों सोना, 8 करोड़ कैश जब्त किया

लखनऊ: आयकर विभाग ने कारोबारी के घर छापेमारी कर 87 किलों सोना, 8 करोड़ कैश जब्त किया

आयकर विभाग ने लखनऊ के एक व्यापारी के छापेमारी कर भारी मात्रा में सोना और कैश जब्त किया गया है.....

<p>(फोटो,पीटीआई)</p>- India TV Hindi (फोटो,पीटीआई)

नई दिल्ली: आयकर विभाग की छापेमारी में लखनऊ के एक व्यापारी के घर से भारी मात्रा में सोना और कैश जब्त किया गया है। कारोबारी का नाम कन्हैया लाल है जिसके घर से 87 किलो सोना, 8 करोड़ कैश शामिल है। आयकर विभाग को यह जानकारी मिली थी कि कन्हैया लाल रस्तोगी जो कि लखनऊ से एक बढ़े व्यापारी है उनके घर में काफी मात्रा में सोना और कैश मौजूद है। कन्हैया लाल का ज्वैलरी का कारोबार है इसके इलावा रस्तौगी समाज में ब्याज पर पैसा दिए जाने का काम भी वो करते थे।

आयकर विभाग ने  6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी

आयकर विभाग की टीम ने कन्हैया लाल के 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। टैक्स चोरी की सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने राजा बाजार के सुभाष मार्ग स्थित कन्हैया लाल के घर पर छापेमारी शुरू की। जिसके बाद और दूसरे ठिकानों पर भी छापे मारे गए। 

छापेमारी में IT विभाग के 100 से ज्यादा अधिकारी मौजूद थे

आयकर अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी के पेपर भी टीम को मिले हैं। इनकी जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी में आयकर विभाग के 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।  

Latest India News