A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सात राज्यों में मानसूनी बारिश, बाढ़ से अबतक 774 लोगों की मौत

सात राज्यों में मानसूनी बारिश, बाढ़ से अबतक 774 लोगों की मौत

सभी राज्यों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं।

<p>चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने कहा है कि मानसून के इस मौसम में सात राज्यों में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 774 लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय के नेशनल इमर्जेंसी रिस्पांस सेंटर (एनईआरसी) के मुताबिक बाढ़ और बारिश के कारण केरल में 187, उत्तर प्रदेश में 171, पश्चिम बंगाल में 170 और महाराष्ट्र में 139 लोगों की जान गयी है। आंकड़ों में कहा गया है कि गुजरात में 52, असम में 45 और नगालैंड में आठ लोगों की मौत हुई है। केरल में 22 और पश्चिम बंगाल में पांच लोग लापता भी हैं। राज्यों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 245 लोग जख्मी हुए हैं। 

बारिश और बाढ़ की विभीषिका से महाराष्ट्र के 26, असम के 23, पश्चिम बंगाल के 22, केरल के 14, उत्तर प्रदेश के 12, नगालैंड के 11 और गुजरात के 10 जिले ज्यादा प्रभावित हुए हैं। असम में राष्ट्रीस आपदा मोचल बल (एनडीआरएफ) की 15, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में आठ-आठ, गुजरात में सात, केरल और महाराष्ट्र में चार-चार तथा नगालैंड में एक टीम को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की एक टीम में 45 जवान शामिल होते हैं। .

 

Latest India News