A
Hindi News भारत बिज़नेस पुरानी कार खरीदने से पहले रखें इन खास बातों का ख्याल

पुरानी कार खरीदने से पहले रखें इन खास बातों का ख्याल

नई दिल्ली: सैलरी में इंक्रीमेंट लगने के बाद अगर आप पुरानी कार लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। अक्सर लोग पुरानी कार खरीद लेने के बाद उसके बार-बार खराब

इन बातों का रखेंगे...- India TV Hindi इन बातों का रखेंगे ख्याल, तो नए जैसा फील देगी पुरानी कार

नई दिल्ली: सैलरी में इंक्रीमेंट लगने के बाद अगर आप पुरानी कार लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। अक्सर लोग पुरानी कार खरीद लेने के बाद उसके बार-बार खराब हो जाने से परेशान हो जाते हैं और उस पर पैसे लगाने से आपका बजट भी बिगड़ जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए हम आपको पुरानी कार खरीदने से पहले कुछ खास बातों को ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। अगर इन खास बातों को ध्यान में रखकर आप पुरानी कार खरीदने का फैसला करते हैं तो आपसे चूक होने की आशंका नहीं रहती है। साथ ही पुरानी कार खरीदकर भी आप नई गाड़ी जैसी की खूबियां पा सकते हैं। 

कंपनी के स्टोर से ही खरीदें पुरानी कार-

अगर पुरानी कार भी खरीदना चाहते हैं तो आपको किसी अनजान व्यक्ति के बजाए कंपनी के प्री ओन्ड स्टोर का रुख करना चाहिए। यह संभव है कि बाजार में लोकल ट्रेडर की ओर से बेची जाने वाली गाड़ी के मुकाबले कंपनी के स्टोर में उपलब्ध कार आपको महंगी लगे। लेकिन इसके बाद भी कंपनी की कार का चुनाव आपके लिए बेहतर विकल्प है।

ऐसा इसलिए क्योकि कंपनी के प्री ओन्ड स्टोर आपको नई कार की तरह ही पुरानी कार पर भी एक साल की वॉरंटी और दो या तीन फ्री सर्विस मुहैया कराते हैं। ऐसे में कार में एक साल तक किसी बड़ी समस्या की आशंका काफी कम रहती है। साथ ही ऐसा होने पर कंपनी फ्री में इसका समाधान देती है। मारुति कंपनी पुरानी गाड़ियां ट्रू वैल्यु, हुंडई अपनी पुरानी गाड़ियां एडवांटेज, महिंन्द्रा अपनी पुरानी गाड़िया फर्स्ट च्वाइस नाम के स्टोर से बेचती है। कंपनी अपनी कंपनियों के अलावा अन्य ब्रैंड की गाड़ियां खरीदने का विकल्प भी देती हैं। कंपनी में ये गाड़ियां एक्सचेंज और डायरेक्ट सेलिंग के जरिए आती हैं। कंपनी के इंजिनियर पूरी जांच पड़ताल के बाद ही इनको खरीदते हैं। 

Latest India News