World Cup 2019: तस्वीरों में देखिए वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड की एकरतफा जीत, दूसरे स्थान पर पहुंची मेजबान टीम

  • Image Source : Getty

    तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद जो रूट दूसरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने विश्व कप के मैच में वेस्टइंडीज को शुक्रवार को आठ विकेट से हरा दिया।   

  • Image Source : Getty

    वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में अब तक मिली एकमात्र जीत में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बाउंसर्स से परेशान किया था। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने आज वही नुस्खा उस पर आजमाते हुए पूरी पारी को 44.4 ओवर में 212 रन पर समेट दिया। 

  • Image Source : Getty

    इंग्लैंड ने मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए 33.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। रूट 94 गेंद में 11 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनका 16वां एक दिवसीय शतक और इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक है। 

  • Image Source : Getty

    इससे पहले वेस्टइंडीज के लिये निकोलस पूरन (63) ने वेस्टइंडीज के लिये पहला अर्धशतक जमाया। युवा पूरन (63) और शिमरोन हेटमायेर (39) ने अगर चौथे विकेट के लिये 89 रन नहीं जोड़े होते तो वेस्टइंडीज का स्कोर 200 रन के पार भी नहीं होता।

  • Image Source : Getty

    युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाये। आर्चर के अलावा मार्क वुड ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि क्रिस वोक्स ने 16 और लियाम प्लंकेट ने 30 रन देकर एक एक विकेट लिये। 

  • Image Source : Getty

    फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय चोटिल हो गए जिससे वे पूरी इनिंग में फील्डिंग नहीं कर पाए। इसलिए आईसीसी के नियम के मुताबिक रॉय नंबर 7 के बाद ही बल्लेबाजी कर सकते थे। जिसके बाद इंग्लैंड ने ओपनिंग में जॉनी बेयरस्टो के साथ जो रूट को भेजा। 

  • Image Source : Getty

    कम स्कोर बनाने के बाद वेस्टइंडीज को शुरूआती विकेट जल्दी लेने चाहिये थे लेकिन सलामी बल्लेबाज रूट और जानी बेयरस्टा (45) ने पहले विकेट के लिये 91 रन जोड़े।   

  • Image Source : Getty

    इस साझेदारी को शैनन गैब्रियल ने तोड़ा जब बेयरस्टा ने कार्लोस ब्रेथवेट को कैच थमाया। तीसरे नंबर पर आये क्रिस वोक्स ने रूट के साथ 104 रन की साझेदारी की जिसमें उनका योगदान 40 रन का था। 

  • Image Source : Getty

    इस जीत के बाद अब इंग्लैंड छह अंक लेकर न्यूजीलैंड से एक अंक पीछे अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।