एडिलेड टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, अश्वि और तेज गेंदबाजों का जलवा

  • भारत के खिलाफ दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में हेड के साथ मिशेल स्टॉर्क (8) नाबाद लौटे। 

  • Image Source : AP Image

    भारत की ओर से पहली पारी में बनाए गए 250 रनों के स्कोर के आधार पर ऑस्ट्रेलिया टीम अब भी 59 रन पीछे है और ऐसे में अब भी भारतीय टीम अच्छी स्थिति में हैं। 

  • Image Source : AP Image

    ऑस्ट्रेलिया के लिए शुक्रवार को पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही अपने चार बल्लेबाजों को गंवाना पड़ा। 

  • Image Source : Getty Images

    सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ईशांत शर्मा के हाथों बोल्ड हो गए। उन्हें खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। इसके बाद, मार्कस हैरिस (26) ने उस्मान ख्वाजा (28) के साथ 45 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने इस कोशिश पर पानी फेर दिया।

  • Image Source : AP Image

    अपने करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हेड ने दूसरा अर्धशतक पूरा किया है। उन्होंने 149 गेंदों पर छह चौके लगाए। 

  • Image Source : Getty Images

    भारतीय टीम के लिए इस पारी में अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं इशांत और जसप्रीत को दो-दो विकेट हासिल हुए।