जानें IPL की 13 रोचक बातें

  • IPL का ये 9वां संस्करण है और इस दौरान कई ऐसे रिकार्ड्स बने हैं और घटनाएं हुई हैं जिनकी शायद आपको जानकारी नहीं होगी।

  • चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसने अपना कप्तान नहीं बदला । धोनी शुरु से ही चेन्नई के कप्तान रहे हैं । चेन्नई पर दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद धोनी अब नयी टीम राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान हैं ।

  • न्नई सुपर किंग्स IPL के सात सीज़न में सबसे ज़्यादा बार फ़ाइनल में हारने वाली टीम है। वह 2008, 2012 और 2013 में फ़ाइऩल में पहुंची थी लेकिन हार गई थी ।

  • सुरेश रैना एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने जब से IPL शुरु हुआ है एक भी मैच मिस नहीं किया है।

  • डेहली डेयरडेविल्स एकमात्र ऐसी टीम है जो अब तक फ़ाइनल में नहीं पहुंची है।

  • मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह सबसे ज़्यादा बार ज़ीरो पर आउट हुए हैं। वह 12 बार बिना खाता खोले पवैलियन लौटे हैं।

  • डेहली डेयरडेविल्स अंक तालिका में तीन बार सबसे नीचे रही है । वह 2011, 2013 और 2014 में सब टीमों से पिछड़ गई थी।

  • यूसुफ़ पठान तीन बार विजेता टीम के सदस्य रहे हैं । वह 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स, और फिर 2012 और 2014 की चैंपियन कोलकता नाइट राइडर्स के सदस्य रहे हैं।

  • 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम के फाइनल न पहुंचने पर भी पर्पल और ऑरेंज कैप जीती है। पर्पल कैप: प्रज्ञान औझा ( डैकन चार्जर, 2010) , मॉर्ने मॉर्कल (डेहली डेयरडेविल्स, 2012) और मोहित शर्मा (चेन्नई सुपर किंग्स, 2014)। ऑरेंज कैप: शॉन मार्श (किग्स इलेवन पंजाब, 2008) , मैथ्यू हैडन ( चेन्नई सुपर किंग्स, 2009) और क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 2012)

  • लासिथ मलिंगा एकमात्र ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने 16 मैचों में सबसे ज़्यादा 28 विकेट लिए हैं।

  • इस IPL के उभरते सितारे सरफ़राज़ ख़ान सिर्फ दस साल के थे जब IPL शुरु हुआ था। आज वह 17 साल के बाद और विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों के साथ बेंगलोर के लिए खेल रहे हैं।

  • पियूष चावला एकमात्र बॉलर हैं जिन्होंने अभी तक नो बॉल नहीं की है । उन्होंने IPL में अब तक 360 से ज़्यादा ओवर डाले हैं।

  • पार्थव पटेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने छह अलग-अलग चीमों का प्रतिनिधित्व किया है।

  • सुरेश रैना IPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।