दुनि‍या की 9 मुस्‍लि‍म शहज़ादियां/मलिकाएं जिनके क़दम चूमती है दौलत

  • फोर्ब्‍स ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें दुनि‍या की सबसे ख़ूबसूरत और अमीर महिलाओं के नाम हैं। इनमें मुस्लिम देशों की 9 बेहद हसीन शहज़ादियां शामिल हैं जिनमे में कुछ ने अपने दमख़म पर बेपनाह दौलत बनाई है और कुछ शाही घरानों में शादी करने के बाद दौलतमंद हो गईं। इन महिलाओं में सऊदी अरब, जॉर्डन, ब्रूनई और क़तर की शहज़ादियां भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन शहज़ादियों और मलिकाओं के पास करोड़ों की दौलत है।

  • संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और उपराष्‍ट्रपति‍ शेख मोहम्‍मद बि‍न राशि‍द अल मकतूम की बेटी शेखा बिन्‍त मोहम्‍मद अल मकतूम की ख़ुद उनकी और उनके परिवार की 40 अरब डॉलर यानी लगभग 26 खरब 40 अरब रुपये के बराबर की संपत्ति है। अल मकतूम कराटे और टाईकवांडो की अच्छी खिलाड़ी हैं और उन्‍होंने 2006 एशि‍यन गेम्‍स में सि‍ल्‍वर मेडल भी जीता था।

  • मलेशि‍या का राज्‍य तेरेंगानू की मलिका सुल्‍ताना नूर ज़ाहि‍रा के पास 15 अरब डॉलर यानी 9 खरब 90 अरब रुपये के बराबर की दौलत है। नूर ज़ाहिरा समाजसेवा के काम भी करती हैं और सुल्‍तान जेनल अबे‍दि‍न यूनि‍वर्सि‍टी की चांसलर भी हैं।

  • फातिमा कुलसुम जौहर गोदाबरी सऊदी अरब के प्रिंस शेख अवदी अल मोहम्मद की पत्नी हैं। यूं तो इनकी दौलत को लेकर कोई आंकड़ा बताना मुश्किल है लेकिन फ़ोर्ब्स ने उनके परिवार की कुल संपत्ति 21 अरब डॉलर यानी 13 खरब 86 अरब रुपये आंकी है। कुलसुम दुनिया के सबसे समृद्ध देशों में से एक सऊदी अरब के राजघराने की मलिका हैं। कुलसुम दौलत से तो मालामाल हैं ही साथ ही बेहद ख़ूबसूरत भी हैं और उनके हुस्न के चर्चे दुनिया भर होते हैं।

  • 46 साल की प्रिंसेस अमीरा की संपत्ति 113.4 करोड़ रुपए बताई जाती है। उन्होंने सऊदी अरब के शहज़ादे अल वालीद बि‍न तलाल से शादी की थी लेकिन 2013 में तलाक हो गया। अमीरा का एक एनजीओ है और तलाल की कंपनी किंगडम होल्डिंग में हिस्सेदारी है।

  • कतर की कारोबारी शेख़ हनादी और उनकी कंपनी का नेटवर्थ करीब 15 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपए) बताई जाती है। वह एसेट मैनेजमेंट कंपनी अमवल की संस्थापक हैं जो उन्‍होंने 1998 में शुरु की थी। हनादी ने कतर का पहला म्‍युचुअल फंड भी लॉन्‍च कि‍या था। वह 1.8 अरब डॉलर की अल वाब सि‍टी (रि‍यल एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट) की भी फाउंडर हैं और स्‍टैंडर्ड चार्टर्ड की स्‍पेशल एडवाइजर भी हैं। - इसके अलावा, वह वह नासेर बि‍न खालेद अल थानी एंड संस ग्रुप की डि‍प्‍टी सीईओ भी हैं।

  • प्रिंस अब्दुल्ला-II की पत्नी रानिया जॉर्डन की शहज़ादी हैं। प्रिंस अब्दुल्ला-II दुनिया की चुनिंदा रॉयल फैमिली में से एक हैं। हालंकि उनकी दौलत का ख़ुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन अब्दुल्ला की संपत्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने स्टार ट्रेक थीम पार्क बनवाने में 100 करोड़ डॉलर (करीब 6,700 करोड़ रुपए)...खर्च कि‍ए थे। रानिया के पास शादी से पहले 228 करोड़ रुपए की संपत्‍ति‍ थी।

  • मोरक्को की मलिका लला सलमा किंग मोहम्मद-VI की पत्नी हैं। सलमा के पास 250 करोड़ डॉलर यानी करीब 16,750 करोड़ रुपए की संपत्‍ति‍ है।

  • शहज़ादी हजाह हाफिज सुरुल बोल्किअह ब्रुनेई के सुल्तान हसन बोल्किअह की बेटी हैं। उनके पास 24 कैरेट गोल्‍ड प्‍लेटेड रोल्‍स रॉयस के अलावा 7,000 लग्‍जरी कारें हैं। - इतना ही नहीं, उनके पास दुनि‍या का सबसे बड़ा घर भी है जिसमें 1700 कमरे हैं। सुल्‍तान ने अपनी बेटी की शादी पर 2 करोड़ डॉलर खर्च कि‍ए थे।

  • शहज़ादी हाया जॉर्डन के किंग हुसैन के बेटी हैं। वह संयुक्त अरब अमीरात के शाहज़ादे शेख़ मोहम्‍मद बिन राशिद अल मख्‍तूम की जूनियर वाइफ हैं। वह 6.30 करोड़ डॉलर की संपत्ति की मालिकन हैं। हाया का शुमार दुनिया की सबसे खूबसूरत शहज़ादियों में होता है।