YouTube से पैसे कमाने के ये हैं तरीके

  • आप भी यूट्यूब पर बिना किसी इंवेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं। आपको यकीन नहीं होगा पर यह सच है। यूट्यूब में खास इसके लिए एक पार्टनरशिप प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम के जरिए भी आप पैसे कमा सकते हैं।

  • यूट्यूब पर जैसे ही आप अपनी पसंद के की वर्ड डालते हैं तो आपकी मनपसंद वीडियो खुल कर सामने आ जाती है। आप यूट्यूब पर वीडियो देखने के साथ-साथ उसमें आने वाले विज्ञापनों को भी देखते हैं। इससे जिस भी व्यक्ति ने वीडियो डाला होता है उसकी कमाई होती है। अगर आप भी पैसे कमाना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है।

  • इसके लिए आपको गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। यदि आपके पास पहले से ही आपका जीमेल अकाउंट है तो आपको जूसरा अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है।

  • अब आपको यूट्यूब चैनल क्रीएट करने की जरूरत है। इसमें वीडियो अपलोड करने की सारी जानकारी होती है। यूट्यूब के माई चैनल फीचर से आप अपना चैनल बना सकते हैं। इसके बाद आप इसमें वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

  • अगर आप वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको वी़डियो मैसेंजर की मदद लेनी पड़ेगी। आप अपनी वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं। अगर आपका वीडियो यूनिक होगा तो उससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल पर आएंगे। यूनिक आइडिया वाले वीडियो से ही आपके चैनल पर यूजर्स आएंगे और इससे पैसे कमाने के अवसर मिलेंगे।

  • चैनल बनाने के बाद यह जानना जरूरी है कि पैसा कैसे आएगा। इसके लिए आपको गूगल एडसेंस अकाउंट बनाना होगा। यहां आपको यूट्यूब चैनल पर आपके कितने लोग आए, कितनों ने विज्ञापनों को देखा सभी का पता चलता है। एडसेंस अकाउंट बनाने के बाद मोनोटाइजेशन फीचर को इनेबल करना होता है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद आपके चैनल पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जाते हैं। जब यूजर्स आपके इन विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो आपको उससे पैसे मिलते हैं।

  • चैनल बनाने के बाद अपने चैनल को ज्यादा से ज्यादा साइट्स पर शेयर करें।

  • अगर आप नए-नए वीडियो अपने चैनल पर डालेंगे तो आपका चैनल फेमस हो जाएगा। आप यूट्यूब के पार्टनर भी बन सकते हैं। जिससे आपको अच्छे आइडिया मिलेंगे।

  • जैसे ही आपके चैनल पर विज्ञापन आने लगते हैं लोग आपके चैनल पर आने लगते हैं।