Facebook ने हिंदी प्रेमियों को दिया तोहफा, लॉन्च किया ये टूल

  • 1. बीते सोमवार को फेसबुक ने सभी हिंदी प्रेमियों को एक बहुत ही अच्छा तोहफा दिया।

  • फेसबुक ने अपने सभी यूजर्स के लिए एक टूल लॉन्च किया है, जिससे अब यूजर्स के लिए हिंदी में टाइप करना आसान हो जाएगा।

  • फेसबुक का कहना है कि 'हम अब एंड्रॉयड फोन्स के लिए फेसबुक एप के अंदर एक हल्के वजन का हिंदी एडिटर पेश कर रहे हैं।'

  • फेसबुक के अनुसार 'जब एप की सेटिंग ऑन कर दी जाएगी, तब आप बार में मौजूद एक बटन के जरिए अपनी ताजा सूचना और टिप्पणियां टाइप कर सकते हैं।

  • यह रोमन अक्षरों को खुद ही देवनागरी लिपि में परिवर्तित कर देगा।

  • बयान में आगे कहा गया है, 'जब लोग इसका प्रयोग करते हैं, तब अक्षर अंग्रेजी में टाइप होते हैं और वह देवनागरी लिपि में बदल जाता है।'