चीन में तेज़ी से फल-फूल रहा बड़े ब्रांड की नकल का गोरखधंधा

  • अगर आप भी बड़े ब्रांड की चीजे इस्तेमाल करने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। कभी भी मार्किट से ब्रांडेड चीजें खरीदते समय ध्यान दें कि कहीं कोई आपको नकली ब्रांड की तो चीजें नहीं दे रहा है। आजकल बाजार में फुटवियर से लेकर कपड़े, आदि सभी की कॉपी होती है।

  • छोटे व्यापारी बड़ी कंपनियों के नाम से नकली सामान बेचते हैं। आपको बता दें कि बड़े ब्रांड्स की नकल सबसे ज्यादा चीन में होती है। चीन में 63.2 प्रतिशत नकली चीजें बनाई जाती हैं। आइए जानते हैं किन-किन ब्रांड की चीन में होती है नकल।

  • मैकडोनाल्ड नाम पर यह बिकता है चीन में ।

  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का नकली नाम

  • सोनी के नकली प्रोडक्ट्स

  • पूमा के नकली जूते।

  • kfc के इस नाम का चीन में इस्तेमाल किया जाता है।

  • एडीडास के नाम पर इस नकली ब्रांड का चीन इस्तेमाल करता है।