मौनी अमावस्या का पवित्र स्नान आज, लाखो लगायेंगे गंगा में डुबकी

  • आज मौनी अमावस्या का पुण्य स्नान है हिन्दू धर्म में इस स्नान का बड़ा महत्व माना जाता है

  • हिन्दू धर्म के अनुसार मौनी अमावस्या पर गंगा का पानी अमृत समान हो जाता है इसलिए भी इस स्नान का महत्व है

  • लाखों लोग आस्था के इस पर्व पर गंगा में डुबकी लगाते हैं

  • एक भक्त गंगा स्नान करते समय प्रार्थना करते हुए

  • नागा साधु मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जाते हुए

  • साधु इस पर्व पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र होते हैं और प्रशासन की तरफ से भी इनके लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं

  • मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में साधु-महात्माओ के अखाड़े स्नान के लिए प्रयाग पहुंचते हैं

  • कई लोग पूरा माघ महीना पुण्य की कामना में गंगा स्नान करतें है ओर इस दौरान गंगा किनारे ही रहते है

  • मौन से मौनी शब्द इस पर्व के साथ जुड़ा है क्योंकि आज के दिन मौन रहने का बड़ा महत्व हैं

  • भक्त गंगा स्नान के दौरान सूर्य को अर्घ्य देते हुए