Chunav Manch 2019: जिनके सिद्धान्‍तों में कोई मेल नहीं है, वे मोदी सरकार को हराने के लिए साथ आ रहे हैं- नितिन गडकरी

  • इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव चुनाव मंच में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंंत्री नितिन गडकरी आए। जहां उन्होंने कहा- जिनके सिद्धान्तों में कोई मेल नहीं है, वे मोदी सरकार को हराने के लिए साथ आ रहे हैं।

  • नितिन गडकरी ने कहा - मोदी  सरकार ने वह काम करके दिखाया है जो पिछले 50 साल में नहीं हुआ है। 5 साल में इस सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।

  • उन्‍होंने कहा कि 2014 में बीजेपी अपने बूते 282 सीटे जीती लेकिन तब हम बंगाल, नार्थ ईस्ट में मज़बूत नहीं थे लेकिन अब हमारी पार्टी देश भर में मज़बूत है। इसलिए 2019 मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। 

  • नितिन गडकरी ने कहा- दिल्ली से मुंबई के बीच सड़क के रास्ते लगेंगे सिर्फ 12 घंटे, जमीन अधिग्रहण का काम पूरा।

  • #ChunavManch में नितिन गडकरी ने कहा, इंदिरा गांधी ने लोगों को जेल में डाल दिया। अगर इमरजेंसी नहीं होती तो मैं राजनीति में नहीं आता।

  • #ChunavManch में नितिन गडकरी ने कहा, जो आजतक एक दूसरे को देखते नहीं थे वो बीजेपी की ताकत के डरकर एक हो गए।

  • भारतीय जनता पार्टी का देशभर में विस्तार हो चुका है, 2019 का लोकसभा चुनाव हम ही जीतेंगे- नितिन गडकरी