Haridwar kumbh: देखें तस्वीरें

  • Image Source : pti

    कुंभ पर्व हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुंभ में स्नान करते हैं।

  • मकर संक्रांति के दिन कुंभ मेले में लगाई लाखों लोगों ने डुबकी

  • हरिद्वार और प्रयाग में दो कुंभ पर्वों के बीच छह साल के अंतराल में अर्धकुंभ भी होता है।

  • यह मेला मकर संक्रांति के दिन जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। उस दिन कुम्भ का पहला स्नान पड़ा।

  • हरिद्वार की गंगा आरती का मनमोहक दृश्य

  • कुम्भ मेला 12 साल बाद आता है। यह हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक में लगता है।

  • इस दिन स्नान करने से आत्मा को उच्च लोकों की प्राप्ति सहजता से हो जाती है।यहाँ

  • कुम्भ मेला में स्नान करना साक्षात स्वर्ग दर्शन माना जाता है।

  • एक साधु अपनी जाटाओं को संभालता हुआ