आरक्षण की आग: इन लपटों में कहीं जल न जाए हरियाणा

  • आरक्षण की मांग पर अड़े जाट समुदाय के आंदोलन की वजह से हरियाणा में हाहाकार मचा है। प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद भी हुड़दंगियों पर काबू नहीं हो पा रहा है।

  • रोहतक में आगजनी की कई घटनाएं सामने आई हैं। आरक्षण की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों ने एक पेट्रोल पंप, कम्यूनिटी सेंटर और बीडीओ ऑफिस को आग के हवाले कर दिया।

  • प्रदर्शनकारियों ने बाइक को आग के हवाले किया।

  • सेना के आने के बाद से बिगड़े हालात पर भी काबू पाया जा रहा है लेकिन अब भी कई ऐसे इलाके हैं जहां उपद्रवियों ने हालात खराब कर रखे हैं।

  • दिल्ली के पास सिंधु बॉर्डर के पास भी जाट आंदोलन का असर दिख रहा है। ओबीसी में शामिल करने की मांग को लेकर बड़ी तादाद में जाट सड़़कों पर हैं।

  • जाट आरक्षण की आग बहुत तेजी से पूरे हरियणा में फैली है और अब इस आग से हारियाणा में हाहाकार मच गया है।

  • कैथल में भी प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बसों को खूब निशाना बनाया। कई बसों को आग के हवाले कर दिया गया।

  • प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया है इस वजह से दिल्ली आने वाली कई गाड़ियां बॉर्डर पर ही खड़ी है।

  • गुड़गाव में रेलवे ट्रैक पर भी आंदोलनकारियों का कब्जा है।

  • जाट आरक्षण की आग बहुत तेजी से पूरे हरियणा में फैली है और अब इस आग से हारियाणा में हाहाकार मच गया है।