Vande Mataram 2019: आतंक करोगे तो बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी: अरुण जेटली

  • इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव वंदे मातरम में वित्त मंत्री अरुण जेटली आए। जहां उन्होंने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक कभी राजनीति का विषय नहीं हो सकती, देश को इसे सलाम करना चाहिए।

  • उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को चुनाव के साथ जोड़ कर ना देखें। आतंकवाद से देश की रक्षा करना सरकार का दायित्व है जिसे हमने और हमारी ऐयर फोर्स ने निभाया है।

  • अरुण जेटली ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा-आतंक पर चुप बैठने की यह नीति पुरानी सरकार की हुआ करती थी। हमने आतंक से निपटने की पुरानी नीति को बदल दिया है। आतंकवाद से निपटने के लिए आज अलग सरकार है और उसमें फैंसले लेने की ताकत है।

  • अरुण जेटली ने पाकिस्तान पर भारत में आतंकवाद फैलाने के मुद्दे पर कहा कि ​भारत एक जिम्मेदार देश है और पहले की नीति के अनुसार हम बोर्डर पार नही करते थे पर पाकिस्तान सीमा का इस्तेमाल भारत में आतंक फैलाने के लिए करता रहा है। 

  • सेना या जवानों को लेकर चुनाव प्रचार न करने की चुनाव आयोग की बात से मैं पूरी तरह से सहमत हूं: अरुण जेटली

  • राहुल गांधी नादान हैं, पीएम बनने की कल्पना कर रहे हैं: अरुण जेटली

  • लादेन पर कार्रवाई पर यूएस में किसी ने सबूत नहीं मांगा : अरुण जेटली