गेमिंग के दीवानों के लिए ASUS ने पेश किए पॉवरफुल गेमिंग लैपटॉप और डेस्कटॉप

  • पीटर चांग को कंपनी के प्रॉडक्ट्स पेश करते हुए फोटोग्राफर्स ने कुछ यूं अपने कैमरों में कैद किया।

  • इवेंट के दौरान लोग पेश किए गए प्रॉडक्ट्स की परफोर्मेंस देखते हुए।

  • गेमिंग के शौकीन युवा ASUS की फ्लैगशिप सीरीज़ के लैपटॉप्स की कार्यप्रणाली को समझते हुए।

  • SUS के रीजनल हेड – साउथ एशिया और कंट्री मैनेजर – सिस्टम बिज़नेस ग्रुप – असुस इंडिया, पीटर चांग इस दौरान अपने विचार प्रकट करते हुए।

  • ASUS का बेहतरीन परपोर्मेंस देने वाला शानदार कंप्यूटर, साथ में लैपटॉप भी है।

  • ASUS ने आज अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ रिपब्लिक ऑफ गेमर्स के कंप्यूटर और लैपटॉप की पूरी रेंज भारत में पेश कर दी। ये लॉन्चिंग नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किए गए जिसमें कंपनी के रीजनल हेड – साउथ एशिया और कंट्री मैनेजर – सिस्टम बिज़नेस ग्रुप – असुस इंडिया, पीटर चांग ने कंपनी की इस रेज़ को पेश किया।

  • वहां मौजूद लोगों ने कंपनी की नई रेंज के लैपटॉप्स और कंप्यूटर के बारे में बहुत गौर से सुना।

  • ASUS के रीजनल हेड – साउथ एशिया और कंट्री मैनेजर – सिस्टम बिज़नेस ग्रुप – असुस इंडिया, पीटर चांग ने इवेंट के दौरान वहां मौजूद लोगों को कंपनी के नए प्रॉडक्ट्स के बारे में जानकारी दी।

  • ASUS के इस लेज़र गेमिंग माउस से लैपटॉप और कंप्यूटर पर आप आसानी से मनपसंद गेम खेल सकते हैं।