हमेशा याद आएंगी रीता भादुड़ी, देखिए उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें

  • छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक 'निमकी मुखिया' में दादी के किरदार में नजर आने वालीं अभिनेत्री रीता भादुड़ी मंगलवार की सुबह इस दुनिया को अलविदा कह गईं। उनके निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।

  • रीता 70 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जिनमें से 'कभी हां कभी ना', 'क्या कहना', 'दिल विल प्यार व्यार' और 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें छोटी बहू, साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे शोज में भी देखा जा चुका है।

  • रीता को 1970 से 1990 के दौरान कई बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर भी देखा जा चुका है।

  • रीता खासतौर पर राजश्री प्रोड्क्शन की फिल्म सावन को आनो दो और राजा के लिए जाना जाता है। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।

  • रीता न सिर्फ हिन्दी भाषा में बल्कि गुजराती फिल्म इंडस्ट्री का भी एक जाना माना नाम हैं।

  • रीता को ज्यादातर फिल्मों में मां और दादी की भूमिका में देखा गया है।

  • इन दिनों वह स्टार भारत के धारावाहिक निमकी मुखिया में दादी की भूमिका में नजर आ रही थीं। कहा जा रहा है कि उन्हें किडनी कमजोरी की परेशानी हो चल रही थी।