A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड रेजिना किंग ने जीता अपना पहला ऑस्कर, मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड

रेजिना किंग ने जीता अपना पहला ऑस्कर, मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड

अमेरिकी अभिनेत्री रेजिना किंग ने फिल्म 'इफ बेल स्ट्रीट कुड टाक' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर हासिल किया है। य

<p>रेजिना किंग</p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER रेजिना किंग

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेत्री रेजिना किंग ने फिल्म 'इफ बेल स्ट्रीट कुड टाक' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर हासिल किया है। यह उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। 'सीएनएन' के अनुसार, रेजिना ऑस्कर और प्राइमटाइम एमी पुरस्कार जीतने वाली तीसरी अश्वेत अभिनेत्री हैं। 

बेरी जेनकिन्स द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'इफ बेल स्ट्रीट कुड टाक' जेम्स बाल्डविन के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। रेजिना मंच पर क्रिस इवांस के साथ पहुंची। उन्होंने इस दौरान अपनी मां और बाल्डविन को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी मां को धन्यवाद देते हुए कहा, "मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मुझे यह सिखाने के लिए धन्यवाद कि ईश्वर हमेशा दयालु होते हैं।"

वह इस दौरान काफी भावुक नजर आईँ। इस पुरस्कार के लिए रेजिना का मुकाबला एमी एडम्स (वाइस), मरीना डी टैवीरा (रोमा) और रैचेल वीस्ज व एम्मा स्टोन (द फेवरेट) के साथ था।